....

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किए महाकाल के दर्शन

 मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किए महाकाल के दर्शन

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार को महाकाल बाबा की शरण में पहुंचे। उन्होंने सपरिवार बाबा के दर्शन किए, पंचामृत पूजन किया। काफी देर तक वे मंदिर में रुके फिर दोपहर तीन बजे के बाद भोपाल रवाना हो गए।



आए दिन कोई न कोई राजनेता या फिर फिल्मी सितारे महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के चरणों में नतमस्तक होने के लिए पहुंचते रहते हैं। रविवार को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी बाबा महाकाल के दरबार में शीश नवाने के लिए पहुंचे। रविवार सुबह गिरीश गौतम सपरिवार महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा का पंचामृत पूजन अभिषेक किया। उन्हें और उनके परिवार को पंडित नवनीत और रूपम गुरु की ओर से पूजन अर्चन करवाई गई। उपहार स्वरूप मंदिर समिति की ओर से उन्हें श्री महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भी भेंट किया गया। गौतम ने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक करने के बाद जिले के अधिकारियों व सामान्यजनों से भेंट भी की।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment