....

Global Investors Summit 23 : निवेशकों ने 15 लाख 42 हजार करोड़ के निवेश में दिखाई रुचि

  


इंदौर : इंदौर अदभुत है, इंदौर से मध्य प्रदेश में निवेश का नया दौर शुरू हो रहा है। मध्य प्रदेश में विश्वास का वातावरण है, निवेश के लिए आइडियल डेस्टिनेशन है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में मप्र सरकार को लगभग 15 लाख 42 हज़ार 550 करोड़ की ईओआइ (एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट) प्राप्त हुई है यानी निवेशकों ने निवेश के प्रति अपनी रुचि दिखाई है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समिट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

 उन्होंने कहा कि निवेश मप्र के धरातल पर उतरा तो प्रदेश के लगभग 29 लाख युवाओं को रोज़गार मिल सकता है। चौहान इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को देश-दुनिया से आए निवेशकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब हम अनंत आकाश में ऊंची उड़ान भरने के लिए टेक आफ कर रहे हैं।नवकरणीय ऊर्जा - छह लाख नौ हजार 478 करोड़ रुपये- 11 लाख 84 हजार 954

शहरी अधोसंरचना- दो लाख 80 हज़ार 753 करोड़ रुपये- चार लाख 50 हजार 127

खाद्य और कृषि प्रसंस्करण- एक लाख छह हजार 149 करोड़ रुपये- दो लाख 20 हजार 160

आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स- 78 हज़ार 778 करोड़ रुपये- दो लाख 22 हजार 371

रसायन एवं पेट्रोलियम - 76 हजार 769 करोड़ रुपये- 71 हजार 704

सेवा क्षेत्र- 71 हजार 351 करोड़ रुपये- एक लाख 66 हजार 700

आटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल- 42 हजार 254 करोड़ रुपये- 69 हजार 962

फार्मा एंड हेल्थकेयर- 17 हजार 991 करोड़ रुपये- एक लाख 42 हजार 614

लाजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग- 17 हजार 916 करोड़ रुपये- 56 हजार 373

टेक्सटाइल एवं रेडीमेट गारमेंट- 16 हजार 914 करोड़ रुपये- एक लाख 13 हजार 502

अन्य क्षेत्र- एक लाख 25 हजार 855 करोड़ रुपये- एक लाख 24 हजार 168मालवा-निमाड़-- छह लाख 95 हजार 258 करोड़ रुपये

रीवा-शहडोल-- दो लाख 88 हजार 179 करोड़ रुपये

जबलपुर-सागर-- दो लाख 41 हजार 898 करोड़ रुपये

भोपाल-नर्मदापुरम- एक लाख 65 हजार 59 करोड़ रुपये

ग्वालियर-चंबल- एक लाख 52 हजार 147 करोड़ रुपयेमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ हुए मंथन के बाद एलान किया कि अब आप मध्य प्रदेश आइए और उद्योग लगाइए। उद्योग लगाने से पहले आपको किसी तरह की अनुमति नहीं लेनी होगी। उद्योग जगत को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति की घोषणा के साथ उन्होंने कहा कि उद्योग लगने के तीन साल तक कोई अधिकारी निरीक्षण या किसी बात की अनुमति का परीक्षण नहीं कर सकेगा। मामा को आप पर पूरा भरोसा है।इन अनुमतियों की अनिवार्यता होगी खत्मफैक्ट्री लाइसेंस, डेवलपमेंट प्लान का एप्रूवल, भूमि आवंटन स्वीकृति, बायलर रजिस्ट्रेशन, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, नए हाईटेंशन लाइन कनेक्शन की स्वीकृति, औद्योगिक क्षेत्र में भवन निर्माण स्वीकृति, रिसाइक्लिंग ट्रीटमेंट और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की स्वीकृति, नए डीजल जनरेटर सेट लगाने की स्वीकृति, विद्युत सुरक्षा प्रमाण-पत्र।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सारी टीम को बधाई देता हूं। हमने आपको प्रेम के बंधन में बांधा है।

 इंदौर में लगा कि पूरी दुनिया आ गई हो, सब मिलकर एक हो गए। जिस प्रेम से दुनिया के 84 देशों के लगभग 3500 से अधिक प्रतिनिधि मिले, वह अदभुत है। मुझे लगता है यह भारत के संस्कार हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 के वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र दे दिया है। हमारे ग्लोबल लीडर मोदी जी कहते हैं, पूरा विश्व ही हमारा परिवार है। हम जिओ और जीने दो के सिंद्धांत पर चल रहे हैं। हमने सिर्फ भारत के कल्याण की कामना नहीं की, पूरे विश्व के कल्याण की भावना निभाई। 

मुझे कहते हुए प्रसन्नता है, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कुल 10 पार्टनर कंट्री जापान, कनाडा, नीदरलैंड गुयाना, मारीशस, बांग्लादेश, जिम्बाव्बे, सूरीनाम, पनामा और फीजी ने अपने स्टाल भी लगाए। 84 देशों के 447 अंतरराष्ट्रीय बिजनेस डेलीगेट्स, 401 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बायर्स शामिल हुए। लगभग 5000 से अधिक डेलीगेट्स आए। सारे के सारे जी20 के देश आए। समिट के दौरान 2600 से अधिक बी-टू-बी (बिजनेस टू बिजनेस) तथा 200 से अधिक बी-टू-जी (बिजनेस टू गवर्नमेंट) मीटिंग हुई। इनमें मध्य प्रदेश के पांच हजार से अधिक व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment