....

सीएम शिवराज से मिले बाबा रामदेव

योग विधा को जन-जन में लोकप्रिय करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव बुधवार सुबह भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंमने बड़ी झील के किनारे वोट क्लाब पर प्रात:काल लोगों को योगाभ्या स कराया। बाबा रामदेव ने बुधवार सुबह बोट क्लब पर पतंजलि योगपीठ के सदस्यों के साथ सुबह 5:00 से 8:00 तक योग शिविर किया। इसके बाद यहां उन्हों ने बड़ी झील में क्रूज की सवारी का आनंद भी लिया। इस अवसर पर उन्होंेने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान भोपाल नगरी और यहां के नैसर्गिक सौंदर्य की मुक्तसकंठ से तारीफ की। बाबा रामदेव ने मुख्यतमंत्री आवास पहुंचकर सीएम शिवराज से भी सौजन्यै मुलाक़ात की |


बाबा रामदेव ने कहा कि भोपाल बहुत अच्छा, बहुत सुंदर है। मप्र के और भोपाल के लोग भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि आज नेशनल टूरिज्म डे है। आध्यामिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से यह प्रदेश और इसकी राजधानी भोपाल श्रेष्ठतम है। हालांकि वह यहां पर कोई विवादित बयान देने से बचते नजर आए। मीडियाकर्मियों ने जब उनसे बागेश्वहर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्णे शास्त्रीआ के हिंदू राष्ट्रक बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंबने चुप्पी‍ साध ली और मुस्क्राते हुए हाथ जोड़ लिए। यहां से वह सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यचमंत्री शिवराज सिंह के साथ सौजन्यी भेंट की।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment