....

इंदौरी खिलाड़ियों के भरोसे मध्य प्रदेश की उम्मीदें

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए इंदौर में देश और प्रदेश के खिलाड़ियों का मेला लगना शुरू हो गया है। राष्ट्रीय स्तर के इस खेल आयोजन में प्रदेश की उम्मीदों का भार इंदौर के खिलाड़ियों के कंधों पर है। इंदौर में हो रही स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा उम्मीद टेनिस से है, जिसमें सभी खिलाड़ी इंदौर के हैं। अन्य खेलों में भी इंदौर के चेहरे टीम के लिए अहम किरदार में हैं।


स्थानीय अभय प्रशाल में सोमवार से टेबल टेनिस के मुकाबले प्रारंभ हुए। मप्र की टीम में बालक और बालिका दोनों वर्ग में शामिल सभी खिलाड़ी इंदौर के हैं। बालक एकल में अंश गोयल, बालिका एकल में भाग्यश्री दवे, युगल में कार्तिकेय कौशिक व अनुज सोनी, बालिका युगल में पूर्वांशी कोटिया व लक्ष्या बियानी स्पर्धा में चुनौती प्रस्तुत कर रहे हैं। इनके अलावा टीम के मुख्य कोच निलेश वेद हैं। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश भी इंदौर के हैं, जबकि महिला कोच अदिति चौहान और प्रबंधक संजय मिश्रा भी इंदौर के ही हैं। खेलो इंडिया के लिए टेबल टेनिस की स्पर्धा निदेशक भी शहर की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू आचार्य हैं।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment