....

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट जल्दी खुलेंगे

 उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। पूर्व में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल घोषित की जा चुकी है। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने यह जानकारी दी है।


कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान होने के बाद श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हुई बैठक में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है।

इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम कपाट

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के ठीक 15 दिन पहले गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तारीख 12 अप्रैल 2023 बताई गई है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment