....

नर्मदापुरम होगा होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम

भोपाल रेल मंडल में हबीबगंज के बाद अब एक और रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलने जा रहा है। होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन होगा। केंद्र सरकार की अनापत्ति के बाद परिवहन विभाग ने राजपत्र में इसकी अधिसचूना जारी कर दी है। गौरतलब है कि इसके पहले राज्य सरकार होशंगाबाद संभाग और जिला का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर वर्ष 2021 में रानी कमलापति स्टेशन किया जा चुका है। 15 नवंबर 2021 को आदिवासी गौरव दिवस के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भोपाल आए थे, तब उन्‍होंने विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं से लैस नए कलेवर में सजे-संवरे हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन का रानी कमलापति स्‍टेशन के रूप में लोकार्पण किया था।


पिछले साल नर्मदा जयंती के मौके पर 08 फरवरी को सीएम शिवराज ने मंच से होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा की । इसके बाद केंद्र से इस बाबत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई थी। हालांकि तब रेलवे स्‍टेशन का नाम नहीं बदला था।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment