....

छठी ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट इंदौर में आज से, देश-विदेश के निवेशक होंगे शामिल

 


इंदौर में 11 एवं 12 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न विषय पर 19 समानांतर सत्र होंगे। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन सत्रों में देश-विदेश के निवेशक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समिट का वर्चुअली शुभारंभ कर संबोधित करेंगे। शुभारंभ सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन भी होगा।



इस सत्र में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का वर्चुअल संबोधन होगा। समिट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी संबोधित करेंगे। उद्घाटन सुबह 10:30 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होगा।


बुधवार को दो दिवसीय ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स के शुभारंभ के बाद समानांतर सत्र होंगे। पहले दिन दोपहर दो बजे से पांच समानांतर सत्र होंगे। यह सत्र एग्रीकल्चर, फूड एंड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एंड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में अवसर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर होंगे। इसी दिन दोपहर तीन बजे से टेक्सटाईल और गारमेंट विषय पर विशेष सत्र भी होगा।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment