....

रतलाम के महू-नीमच हाइवे पर वाहनों की टक्कर

 

महू- इंदौर हाइवे (फोरलेन) पर जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर ग्राम सिमलावदा के पास दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। इससे मैजिक वाहन (छोटा हाथी) पलट गया तथा कर में आग लग गई। आग से कार पूरी तरह जल गई। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार कार रविवार व सोमवार की दरमियानी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सिमलावदा के पास से गुजर रही थी। तभी मैजिक वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक वाहन पलट गया तथा कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और ऊंची ऊंची लपटे निकलने लगी। बताया जाता है कि दोनों वाहनों के चालक दुर्घटना होते ही वहां वाहनों से निकल कर दूर जा चुके थे। इस कारण किसी के हताहत होने की सूचना नही है।


हाईवे पर दुर्घटना होने के चलते मार्ग पर जाम लग गया। सातरूंडा पुलिस चौकी से दल मौके पर पहुंचा तथा दुर्धटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात चालू करवाया।

कार चालक का नहीं चला पता

सातरूंडा पुलिस चौकी के प्रभारी लोकेन्द्रसिंह डाबर ने बताया कि मैजिक वाहन के चालक का पता चल गया है, वह धार जिले के मुलथान का रहने वाला है। वह दुर्घटना होने के बाद वाहन से निकल कर दूर चला गया था। कार चालक भी उतर कर कहीं चला गया है। वह कहां का रहने वाला है, इसका पता नहीं चल है। उसकी जानकारी निकाली जा रही है। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment