....

ईरान पर 24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला


इजराइल और ईरान के के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ता दिख रहा है। ईरान में बीते 24 घंटे के दौरान दूसरी बार बड़ा हमला हुआ है और इस बार सीरिया-इराक सीमा के नजदीक ईरान में ट्रकों के काफिले को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीरिया-इराक बॉर्डर हवाई हमले में 6 ट्रकों पर बम गिराए गए हैं। इसमें भारी तबाही हुई है। इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अरब मीडिया ने रविवार की रात को जानकारी दी थी कि अज्ञात प्लेन ने सीरिया-इराक बॉर्डर पर अल-काइम क्रॉसिंग के पास ईरानी ट्रकों के एक काफिले पर हमला किया। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को भी ईरान के इस्फहान शहर में सैन्य ठिकाने पर ड्रोन अटैक हुआ था।


सऊदी के अल-अरबिया नेटवर्क ने अज्ञात स्रोतों का हवाले से जानकारी दी है कि हमले से पहले 25 ट्रक इराक से सीरिया की सीमा पार कर चुके थे। सीरिया के Sham एफएम रेडियो स्टेशन और अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि 6 ट्रकों को निशाना बनाया गया है। वहीं अल-अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात विमान ने ट्रक चालकों पर बम गिराने से पहले चेतावनी भी दी थी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment