....

डेंगू - मलेरिया के लार्वा की जांच जारी

भोपाल जिले में डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर मलेरियारोधी काम कर रही हैं जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के नेतृत्व में पूरे शहर में डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए निरीक्षण किया जा रहा है घर-घर बर्तनों की जांच की जा रही है लार्वा को नष्ट करने की कार्रवाई हो रही है इसके लिए 50 से अधिक टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं और डेंगू मलेरिया के लिए रोकथाम के लिए लगातार जांच अभियान भी जा रही है। साथ-साथ डेंगू की जांच भी की जा रही है यह जांचे सभी शासकीय अस्पतालों में निशुल्क की जा रही हैं इसके साथ-साथ दवाइयां भी निशुल्क की जा रही हैं जिला मलेरिया अधिकारी दुबे ने बताया कि शहर में धुआं और दवाई का छिड़काव भी अलग अलग जगहों पर लगातार जारी है।



दुबे ने बताया कि भोपाल शहर में मलेरिया के मरीज मिलने पर आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार फांगिंग किया जा रहा है इसके साथ-साथ लोगों को मच्छरदानी में सोने की सलाह भी दी जा रही है बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने और इसी के साथ मच्छर भगाने वाली दवाई और नेट आदि लगाने के लिए बताया जा रहा है। इसका निचली बस्तियों में आसपास तालाव या बड़े पानी के डैम उन जगहों पर मच्छर पनपने की संभावनाएं अधिक रहती हैं इसके लिए इन जगहों पर जम्बूशिया मछली भी छोड़ी गई हैं छोटे-छोटे गड्ढ़ों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है जिससे यदि कोई लार्वा पनप रहा है तो मर जाए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए रैलियां, सेमिनार, स्कूलों में बच्चों को जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment