....

कांग्रेस पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने विवादि बयान दिए, उनका माफी मागंने से भी इंकार

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इस बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर के एक बयान पर बवाल मच गया है। मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत टूटा हुआ है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद इसके नाम में छिपा है। एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने आगे कहा कि Bharat Jodo Yatra का कोई चुनावी मकसद नहीं है। यात्रा खत्म होने के बाद चुनावी राजनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी जीत में विपक्षी एकता जरूरी होगी। चुनावों में जीत के लिहाज से यात्रा का मकसद पूरा होगा या नहीं, यह मैं अभी नहीं कह सकता।


कांग्रेस के एक अन्य नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) भी विवादित बयान के कारण चर्चा में है। विवाद उठने के बाद बुधवार को Salman Khurshid ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी। कहा था, भगवान राम की 'खड़ाऊ' बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते, तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं। ऐसे ही हमने यूपी में खड़ाऊ चलाया है। अब जब खड़ाऊ यूपी पहुंच गया है तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे। राहुल गांधी असाधारण मनुष्य हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं, जो अपनी 'तपस्या' ध्यान से कर रहे हैं।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment