....

मणिपुर में हादसे का शिकार हुई स्कूली बच्चों से भरी बस

मणिपुर के नोनी (Noney) जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल (Thambalnu Higher Secondary School), यारिपोक के छात्रों को लेकर दो बसें हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में कई छात्रों के घायल होने और कुछ की मौत की आशंका है। ये बसें एजुकेशन टूर (Study Tour) पर खौपुम की ओर जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई। घायल छात्रों को इलाज के लिए इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया है।


दुर्घटना लोंगलों साई तुबुंग गांव के पास बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा,"आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में समन्वय के लिए SDRF, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment