....

दुनिया भर की चिंता कोरोना के वेरिएंट Omicron XBB ने बढ़ाई

महामारी के तौर पर भले ही कोविड का असर कम हो गया हो, लेकिन इसका वायरस लगातार रुप बदलकर नये-नये अवतार में सामने आ रहा है। करीब 3 सालों बाद भी भारत में इसके केस आ ही रहे हैं। वैसे राहत की बात ये है कि अब इसके संक्रमित लोगों की संख्या कम हो गई है और इससे मौत का खतरा भी नहीं रहा है। लेकिन फिर भी WHO ने इससे सावधान रहने की सलाह दी है। ओमिक्रोन (Omicron) का एक नया वेरिएंट XBB इन दिनों चिंता का सबब बना हुआ है। इसकी वजह ये है कि यह पुराने वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है और इसमें प्रतिरोधकता से बचने की भी क्षमता है।


शुरुआती रिसर्च के मुताबिक ओमिक्रोन के दो अन्य वेरिएंट्स BA.2.75 और BA.2.10.1 के बीच पुनः संयोजन से XBB वेरिएंट का जन्म हुआ है। WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि XBB का वैश्विक स्तर पर 1.3 फीसदी प्रसार है और यह 35 देशों में सामने आ चुका है। भारत की बात करें तो महाराष्ट्र में XBB वैरिएंट के करीब 36 मामले देखे गए हैं। इस वेरिएंट की संक्रामकता को लेकर महाराष्ट्र कोविड टास्कफोर्स ने भी चेतावनी दी है। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक यह वेरिएंट गंभीर रोगों का कारण नहीं बन रहा है, और इसके लक्षण 'माइल्ड' प्रकृति के हैं। लेकिन इससे सावधान रहने की जरुरत है, भले ही आपने वैक्सीन और बूस्टर डोज ले रखी है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment