....

चेन्नई में झमाझम बारिश से कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को शहर में 8.4 सेमी वर्षा हुई। पिछले 30 सालों में यहां इतनी अधिक बरसात हुई है। चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में लगातार बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भर गया है। जलभराव के कारण यातायात ठप पड़ चुका है। बरसात के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कामकाज पर भी इसका असर हुआ है।


स्कूल और कॉलेज बंद

भारी बारिश के कारण चेन्नई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, कांचीपुरम, तिरुवल्लूप और चेंगलपेट में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बाढ़ की चपेट में आने वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है। इससे पहले मौसम विभाग ने तमिलनाडु में 5 नवंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया था। तिरुप्पत्तूर और वेल्लोर ऑरेंज अलर्ट पर हैं।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment