....

Maruti ने लॉन्च की न्यू ऑल्टो K10 S-CNG कार, 34KM का मिलेगा माइलेज


भोपाल : 
मारुति सुजुकी ने ऑल-न्यू ऑल्टो K10 S-CNG लॉन्च कर दी है. इसे सिर्फ एक वेरिएंट- VXI S-CNG में लॉन्च किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5,94,500 रुपये रखी गई है. ऑल-न्यू ऑल्टो के10 एस-सीएनजी में नेक्स्ट-जेन के-सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन मिलता है. सीएनजी मोड में यह इंजन 41.7kW@5300RPM की पीक पावर और 82.1Nm@3400RPM का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है. मारुति का दावा है कि ऑल्टो के-10 एस-सीएनजी 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज दे सकती है.

मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी के लॉन्च के संबंध में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने अब तक 10 लाख से अधिक एस-सीएनजी वाहनों की खुदरा बिक्री की है. नई ऑल्टो K10 CNG से कंपनी की पर्यावरण अनुकूल तकनीक को बढ़ावा मिलेगा और व्यापक रूप से इसे अपनाए जाने में मदद मिलेगी.

स्टैंडर्ड VXi पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही CNG वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, 2 स्पीकर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, मैनुअल एडजस्टेबल विंग मिरर, AUX और USB पोर्ट, फ्रंट पावर विंडो, रूफ एंटीना और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलेंगे.

वर्तमान में 2022 मारुति ऑल्टो K10 चार मैनुअल और दो एएमटी वेरिएंट में उपलब्ध है. Std, LXi, VXi और VXi+ मैनुअल वेरिएंट हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 3.99 लाख रुपये, 4.82 लाख रुपये, 5.00 लाख रुपये और 5.34 लाख रुपये है. वहीं, VXi AMT मॉडल की कीमत 5.50 लाख रुपये है और रेंज-टॉपिंग VXi+ AMT वेरिएंट की कीमत 5.84 लाख रुपये में है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. अब इनमें  VXi CNG वेरिएंट भी जुड़ गया है.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment