....

प्रतिदिन पौध-रोपण के मुख्यमंत्री चौहान के 21 माह पूर्ण

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को प्रतिदिन पौधा लगाते हुए आज 21 माह पूर्ण हो गये हैं।  मुख्यमंत्री चौहान ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में नर्मदा जयंती पर प्रतिदिन पौधा लगाने का संकल्प लिया था। आज 21 माह पूर्ण संकल्प की निरंतरता में मुख्यमंत्री  चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, करंज और टिकोमा के पौधे लगाए। प्रसिद्ध अभिनेता तथा राजनेता राजा बुन्देला भी पौध-रोपण में साथ थे। आरंभश्री ऑर्गेनाइजेशन भोपाल के प्रतिनिधि तथा विदिशा के शिवराज सिंह यादव, अभिषेक शाक्य, दीपक तिवारी और आकाश मालवीय ने भी पौध-रोपण किया।



ऑर्गेनाइजेशन, पर्यावरण-संरक्षण के साथ घायल और रोगग्रस्त मवेशियों के उपचार का कार्य करता है। साथ ही बंधुआ मजदूरों की  पहचान के सर्वेक्षण और जरूरतमंद वृद्धजन को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय है। ऑर्गेनाइजेशन के देवेन्द्र योगी, लवीना योगी, बबली चंदेल, यशवंत योगी, अफहाज खान और सतीश शाक्य ने भी पौधे लगाये।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment