....

गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से सभी बाधाएं होंगी दूर

हफ्ते के सात दिनों में गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति और भगवान श्रीविष्णु को समर्पित होता है। भगवान विष्णु को जगत का पालन हार भी कहा जाता है। इनके आशीर्वाद से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है, जीवन में लगातार आर्थिक समस्या चल रही है, या लाख कोशिशों के बावजूद तरक्की नहीं हो रही है, तो ये कुंडली में कमजोर गुरु के संकेत हैं। ऐसे में गुरुवार के दिन कुछ आसान से उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है। जिन्हें करने से आपकी कुंडली का बृहस्पति (Brihaspati) मजबूत होगा और आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे। मान्यता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु दोष होता है, तो उस जातक को गुरुवार के दिन श्री हरि की पूजा करनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और घर धन-धान्य से भरपूर रहता है।



बृहस्पति ग्रह का महत्व

गुरु (Jupiter) कुंडली का एक शुभ और महत्वपूर्ण ग्रह है। बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है। घरेलू समस्याएं, मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को पूजा करने से सुख शांति मिलती है। इतना ही नहीं अगर कुंडली में अगर गुरु खराब है, तो मनुष्य अपने जीवन में कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। गुरु को धन, वैवाहिक जीवन और संतान का कारक भी माना जाता है। हिंदू शास्त्रों में बृहस्पतिवार को धन और समृद्धि का कारक माना जाता है। मान्यता के मुताबिक गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से मनुष्य का जीवन सुखों से भर जाता है। इसलिए जीवन में सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए गुरु के उपाय जरुर करने चाहिए।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment