....

सामंथा रुथ प्रभु को हुई ये खतरनाक बीमारी


साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है। समांथा सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं। वह सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर कर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। सामंथा को मायोसिटिस (Myositis) का पता चला था। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'यशोदा' (Yashodha) का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस मौके पर सामंथा प्रभु ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया।



सामंथा रुथ प्रभु ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लिखा कि यशोदा के ट्रेलर को जबरदस्त रिएक्शन मिला। ये प्यार और जुड़ाव मैं आपके साथ साझा करती हूं। मुझे जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की ताकत देता है। उन्होंने लिखा, 'मुझे कुछ महीने पहले मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून स्थिति (Autoimmune Condition) के बारे में पता चला है। मैंने सोचा कि मैं जल्द ही इस बीमारी से उबर जाऊंगी और यह खबर आपके साथ शेयर करूंगी।'

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment