....

कांग्रेस की बैठक में शी जिनपिंग ने दिखाई ताकत

चीन में कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग (XI Jinping) की तीसरी बार ताजपोशी के बीच एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला। चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ (Hu Jintao) को बीच से उठाकर बाहर कर दिया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हू जिनताओ निकलना नहीं चाहते थे। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति को सभी के सामने जबरदस्ती हाथ पकड़कर ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें बाहर क्यों निकाला गया, लेकिन इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।


जिनताओ 79 साल के हैं और उन्हें ग्रेट हॉल के आगे के सीट पर बैठाया गया था। उनके ठीक आगे शी जिनपिंग बैठे हुए थे। कुछ देर वह बैठे रहे फिर उन्हें बाहर निकाल दिया गया। हू जिनताओ साल 2013 में रिटायर हो गए थे।

वैसे चीनमें प्रधानमंत्री ली को शी जिनपिंग का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा था। पांच साल में एक बार कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन के साथ ये बैठक संपन्न हुई। इस बैठ में शी जिनपिंग की मौजूदा स्थिति और पार्टी के भीतर उनके राजनीतिक विचार की मार्गदर्शक भूमिका और मजबूत होती दिखी।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment