....

गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में लगी सेंध

 गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स हेमंत पवार को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। हेमंत पवार महाराष्ट्र के धूले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ये खुद को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए बता रहा था। इस तरह वो घंटों तक अमित शाह के आसपास घूमता रहा। बताया जा रहा है कि जब हेमंत पर मंत्रालय के अधिकारियों को शक हुआ तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि इस केस के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इससे पहले आरोपी को महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के आवास के आसपास भी देखा गया था।


अमित शाह का मुंबई दौरा

आपको बता दें कि अमित शाह दो दिनों के मुंबई दौरे पर थे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। अब इस बात की जांच की जा रही है कि देश के गृहमंत्री की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ऐसी चूक कैसे हुई। अमित शाह की सुरक्षा कई चक्रों में होती है और जब उनका कार्यक्रम होता है तो उनसे मिलने वालों की पूरी जांच पहले ही की जाती है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने सीआरपीएफ के कुछ जवानों से जब अमित शाह के बारे में पूछताछ की तो शक हुआ। मुंबई पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी शख्स इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया कि वो आंध्र प्रदेश के सांसद का पीएम कब और किस समय बना। मामले की छानबीन जारी है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment