....

EV से देश में आएगी साइलेंट क्रांति- PM

 पीएम मोदी ने गुजरात के भुज में स्मृतिवन स्मारक का उद्घाटन किया। यह स्मारक भुज में 2001 में आए भयानक भूकंप में जान गंवाने वाले 13 हजार लोगों की याद में बनाया गया है। साथ ही करीब 470 एकड़ इलाके में बना यह स्मारक इस दिल दहला देने वाली त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को भी दर्शाता है।


2070 के लिए ‘नेट ज़ीरो’ का लक्ष्य तय किया 

भारत ने COP-26 में ये घोषणा की है कि वो 2030 तक अपनी स्थापित विद्युत क्षमता का 50% क्षमता गैर जीवाश्म स्त्रोतों से हासिल करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि हमने 2070 के लिए ‘नेट ज़ीरो’ का लक्ष्य तय किया है। 


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment