....

हैकर्स ने अकासा एयर की वेबसाइट में लगाई सेंध

 दिवगंत अरबपति राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर के शुरु हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इसे एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब अकासा एयरलाइन के कुछ यात्रियों की निजी जानकारी लीक हो गई है। यानी कई यात्रियों की व्यक्तिगत जानकारी जैसे- नाम, पता, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर जैसे डिटेल लीक हुए हैं। बता दें कि अकासा एयर ने हाल ही में 7 अगस्त को कमर्शियल फ्लाइट सर्विस शुरू की है। एयरलाइन ने फौरन इस घटना की जानकारी सरकार को दी है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी बेवसाइट पर टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों को भी इस बारे में जानकारी देते हुए सतर्क रहने का अनुरध किया है। कंपनी ने साइबर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों को संभालने वाली नोडल एजेंसी, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) को भी इस मामले की जानकारी दी है।


डेटा में बड़ी सेंधमारी

अकासा एयर ने ईमेल के जरिए कई पैसेंजर्स को पर्सनल डेटा लीक की सूचना देते हुए अलर्ट किया और खुद इसकी जानकारी CERT-In को दी। आपको बता दें कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने वाली नोडल एजेंसी है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक कुछ “अनधिकृत व्यक्तियों” ने कथित तौर पर ये डेटा लीक किया है। इस वजह से अकासा एयर के कई पैसेंजर्स के नाम, जेंडर, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर जैसी निजी जानकारियां पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध हो सकती हैं।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment