....

बॉक्सर जैस्मीन ने जीता कांस्य पदक

 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत 9 गोल्ड, 11 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 30 मेडल जीत चुका है। खेलों के 9वें दिन यानि की 6 अगस्त को भारतीय एथलीट्स इसमें जरूर इजाफा करना चाहेंगे। भारत की प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं की 10,000 मीटर रेस वॉक में रजत पदक जीता। अविनाश साबले ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। कुश्ती में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के रवि दहिया के साथ स्टार रेस्लर विनेश फोगाट के गोल्ड मेडल मैच पर नजरें होंगी। फोगाट राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेंगी। कुश्ती के अलावा पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में पदक पक्का करने उतरेगी। अगर आज टीम जीतती है तो कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा, हारने पर टीम को बॉन्ज मेडल मैच का मौका मिलेगा। एथलेटिक्स में दूती चंत और हिमा दास के अलावा बैडमिंटन में पीवी सिंधू एक्शन में होंगी।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment