....

21 अगस्त की रात को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ सकते हैं भोपाल

 भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में 22 अगस्त को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे। गृहमंत्री शाह बैठक से एक दिन पूर्व 21 अगस्त को ही भोपाल पहुंच सकते हैं। इस बैठक में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य शामिल हैं। पहले यह बैठक रायपुर में होने वाली थी लेकिन अंतिम दिन निरस्त होकर भोपाल में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें नक्सलवाद, साइबर अपराध और जल बंटवारे जैसे मसलों पर बातचीत होने की संभावना है। इससे पहले वर्ष 2019 में क्षेत्रीय परिषद की बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ इसमें शामिल हुए थे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री के भोपाल में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में तैयारियों को लेकर समीक्षा की।



Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment