....

राजीव गांधी जयंती के अवसर पर किसानों, पशुपालकों, गोठान समितियों के खाते में पहुंचें 1750 करोड़

 रायपुर । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य के किसानों, पशुपालक ग्रामीणों, गोठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों के खाते में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1750 करोड़ 24 लाख रुपये आनलाइन जारी किया। यह राशि छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत दी गई।


मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल वर्चुअल रूप से राज्य के जनप्रतिनिधियों, किसानों, गोपालकों और समूहों की महिलाओं से चर्चा कर रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 20 अगस्त को राज्य के 26 लाख 21 हजार किसानों को इस साल की इनपुट सब्सिडी की दूसरी किस्त की राशि भेजी गई। इससे पहले 21 मई को प्रथम किश्त के रूप में 1745 रुपये का भुगतान किया गया था। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12 हजार 920 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी दी जा चुकी है। 20 अगस्त को द्वितीय किस्त के भुगतान के बाद राशि बढ़कर 14 हजार 665 करोड़ हो जाएगी।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment