....

तीसरे वनडे में भारत ने जिम्बा0ब्वे0 को 13 रनों से हराकर 3-0 सीरीज जीती

 तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला गया। भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 130 रनों की दमदार पारी के दमपर 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए 290 रन का लक्ष्य दिया। 


दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने अच्छी कोशिश की और सिकंदर रजा ने शतकीय पारी भी खेली, लेकिन ये टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर आउट हो गई और उसे 13 रन से हार मिली। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए वनडे सीरीज जीत ली। शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया। शुभमन गिल ने पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगा दिया है। गिल का ये वनडे क्रिकेट का पहला शतक रहा और उन्होंने अपनी इस सेन्चुरी के जरिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। शुभमन गिल अब जिम्बाब्वे की धरती पर भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और ये रिकार्ड पहले रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था। शिखर धवन और केएल राहुल ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के लिए शानदार शुरुआत की। धवन ने पहले तीन ओवरों में तीन चौकों के साथ धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की। बाद में जिम्बाब्वे के गेंदबाज धवन और राहुल दोनों को काबू में रखने में सफल रहे।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment