....

महापौर प्रत्‍याशी मालती राय के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह ने गोविंदपुरा में किया रोड शो

 राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी चरम पर है। प्रचार के लिए बस तीन दिन शेष रह गए हैं। दोनों की प्रार्टियों के प्रमुख नेता अपने प्रत्‍याशियों के समर्थन में जगह-जगह सभाएं और रोडशो कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा की महापौर प्रत्‍याशी मालती राय के समर्थन में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो पर निकले। जनआशीर्वाद यात्रा के रूप में उनका यह रोडशो मिसरोद इलाके से शुरू हुआ। इस दौरान उनके साथ गोविंदपुरा की विधायक कृष्‍णा गौर, महापौर प्रत्‍याशी मालती राय और स्‍थानीय पार्षद प्रत्‍याशी के अलावा बड़ी संख्‍या में पार्टी कार्यकर्ता साथ हैं। रोड शो के दौरान जगह-जगह बड़ी संख्या में नागरिकों ने उनका स्वागत, अभिनंदन किया।


रोड शो से पहले मिसरोद इलाके में एक सभा का आयोजन किया गया। मुख्‍यमंत्री ने इस जनसभा में उपस्‍थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के जितने भी आयाम हैं, जैसे पुल, पुलिया, सड़क, पार्क सहित सभी जरूरी नागरिक सुविधाओं को मिसरोद में सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही गरीब कल्याण की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन से लेकर पक्के मकान तक दिए जाएंगे। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि गुंडे, बदमाश, माफियाओं के कब्जे से मैंने 21000 एकड़ जमीन मुक्त करा ली है, जिसे गरीब कल्याण के कार्यों में उपयोग किया जाएगा। गरीब कल्याण और विकास के कार्य भाजपा ही कर सकती है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment