भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। ब्रॉड अब टेस्ट मैच में सबसे महंगा ओवर करने वाले बॉलर बन गए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम इंडिया की पहली पारी में एक ओवर में 35 रन लुट दिए। इनमें 29 रन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बनाएं। बुमराह ने तीन चौके और दो छक्के जड़े। बाकी के छह दिन अतिरिक्त के खाते में आए।
बुमराह ने की शानदार बल्लेबाजी
पहली बॉल पर जसप्रीम बुमराह ने फाइन लेग पर चौका लगाया। फिर ब्रॉड की बाउंसर गेंद विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के ऊपर से निकल गई। कुल पांच रन आए। तीसरी गेंद पर सात रन बनें, क्योंकि बुमराह ने छक्का लगाया और एक रन नो बॉल का मिला। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने लगातार तीन चौके जड़े। फिर पांचवीं गेद पर बुमराह ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर बुमराह ने सिंगल लिया।
0 comments:
Post a Comment