....

भारत ने इंग्लैंड को दिया 378 रनों का लक्ष्य

  भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाये। इसके साथ ही भारत ने 377 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। आज खेल का चौथा दिन है और इंग्लैंड के पास 378 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कल भर का समय है। इससे पहले दूसरी पारी में भी भारत को शुरुआती झटकों का सामना करना पड़ा। 



टीम इंडिया के शीर्ष तीन बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गये। हालांकि सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की और एक छोर पर टिके रहे। चेतेश्वर पुजारा ने 168 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाये। पिछली पारी में शतक जमानेवाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक जमाया। पंत ने 86 गेंद का सामना करते हुए 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके भी लगाये।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment