....

महापौर पद के निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलेंगे गुब्बारा, गैस सिलेंडर जैसे चिह्न

  22 जून को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चि- आवंटित कर दिए जाएंगे। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशियों को आरक्षित चुनाव चिह्न मिलेंगे तो निर्दलीय प्रत्याशियों को मुक्त चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मुक्त चिह्न निर्धारित कर दिए हैं। महापौर पद के लिए गुब्बारा, गैस सिलेंडर सहित 37 चिह्न रखे गए हैं। जबकि, पार्षद पद के लिए 32 चिह्न मुक्त श्रेणी में रखे गए हैं।


महापौर पद के लिए मुक्त चुनाव चिह्न

नल, टेबल पंखा, गुब्बारा, स्लेट, बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियो, खंभे पर ट्यूबलाइट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, बल्लेबाज, मटका, गाड़ी, बैटरी टार्च, सूरजमुखी, गेहूं की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अंगूठी बेंच, गैस सिलेंडर, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफ केस, गैस स्टोव, दरवाजा, ब्रुश, बल्ला, वायलिन और बेलन ।

पार्षद के लिए मुक्त चुनाव चिह्न

केक, कैमरा, गाजर, कोट, टेंट, चारपाई, सिलाई की मशीन, नाव, स्कूटर, जीप, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड़, लेटर बाक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हाकी और गेंद, डीजल पंप, दो तलवार और एक ढाल, डोली, फल सहित नारियल का पेड़, कैंची, बाल्टी, कमीज, फ्राक, केतली, लेडीज पर्स, भोंपू, सेव और प्रेस ।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment