....

इन राज्यों में अगले 24 घंटे में होगी बारिश

  मौसम विभाग ने कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज (शनिवार) पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ इलाकों में आगे बढ़ गया है। आईएमडी के अनुसार अगले 2 दिन बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 5 दिनों में पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, जबकि 18 से 19 जून को विदर्भ में भारी बरसात का अनुमान है।


वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार एक ट्रफ रेखा हरियाणा से यूपी, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम होते हुए नागालैंड तक फैली हुई है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में समुद्र तल के ऊपर है। वहीं रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक निचले स्तर पर ट्रफ रेखा बनी हुई है।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment