....

रवींद्र जडेजा बने नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर, रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर

 भारत में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ मुकाबले चल रहे हैं, तो इस बीच आईसीसी ने ताज़ा रैंकिंग जारी की है. (ICC Test Ranking) भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में छाए हुए हैं. 


रवींद्र जडेजा इस वक्त दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं, उनके 385 प्वाइंट हैं. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन का नंबर है, जिनके 341 प्वाइंट हैं. आईपीएल में खेल रहे जेसन होल्डर तीसरे नंबर पर हैं, जिनके 336 प्वाइंट हैं. ऑलराउंडर से अलग अगर बॉलर्स की रैंकिंग देखें तो उसमें टॉप-5 में पांच भारतीय हैं, रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 और जसप्रीत बुमराह नंबर-3 पर बरकरार हैं. 

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment