....

JNU में रामनवमी के दिन दो गुटों में झड़प

 जेएनयू  में एक बार फिर लेफ्ट फ्रंट और एबीवीपी के बीच झड़प हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष साई बाला ने दावा किया है कि ABVP ने छात्रों को नॉनवेज खाने से रोका। साई बाला ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है और सवाल उठाया कि क्या अब छात्रों का खानपान भी तय होगा? उनका कहना है कि मेस के सचिव को भी पीटा गया। उधर, एबीवीपी ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है और लेफ्ट फ्रंट के लोगों पर छात्रों को पूजा में शामिल होने से रोकने का आरोप लगाया है। ये मामला जेएनयू के कावेरी हॉस्टल का है। बताया जा रहा है कि कावेरी हॉस्टल के मेनू में नॉन वेज और वेज दोनों शामिल है।


जेएनयू मेस विवाद पर ABVP ने बयान जारी कर कहा है कि JNU के छात्रों ने राम नवमी के मौके पर कावेरी हॉस्टल में पूजा और हवन का कार्यक्रम रखा था। पूजा में जेएनयू के छात्र और छात्राएं भारी संख्या में जुटे थे। लेकिन लेफ़्ट संगठन के छात्रों ने इसका विरोध किया। पूजा में खलल डालने की कोशिश नाकाम होने पर उन्होंने पूरे मामले को राइट टू फूड और वेज-नॉनवेज के आस-पास भटकाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि किसी के साथ मारपीट की बात सामने नहीं आयी है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment