....

चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्‍तान रविन्‍द्र जडेजा होगे

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम है। उसने चार बार खिताब अपने नाम किया है। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले सीएसके (CSK) के फैंस को बड़ा झटका लगा है। अब वह अपने कैप्टन कूल धोनी को कप्तानी करते हुए नहीं देख पाएंगे।



कौन होगा नया कप्तान?

दरअसल एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम की कप्तानी छोड़ी दी है। उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है। सीएसके ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। धोनी बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

सीएसके के तीसरे कप्तान होंगे जडेजा

रवींद्र जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने हुए हैं। वह सीएसके के तीसरे कैप्टन होंगे। आईपीएल के पहले सीजन से एमएस धोनी टीम के कप्तान थे। धोनी की कप्तानी में टीम ने 213 मैचों में 130 मुकाबले जीते हैं। सुरेश रैना ने 6 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें टीम ने 2 मैच जीते थे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment