....

मध्‍य प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक इंदौर में

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को इंदौर में होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। प्रदेश कोर कमेटी का गठन न होने से कुछ दिन पहले पार्टी ने 'छोटी टोली" का गठन किया था, जिसकी बैठक भोपाल में हुई थी, जिसमें प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश सहित कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे। नड्डा मंगलवार आठ मार्च को प्रदेश के उज्जैन, देवास एवं इंदौर प्रवास पर रहेंगे।



भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को इंदौर में बुलाई गई है। लंबे समय से पार्टी की कोर कमेटी नहीं थी, जिसके चलते एक छोटी टोली का गठन कर सत्ता और संगठन के लोग आपस में चर्चा कर रहे थे। इधर प्रदेश भाजपा ने अधिकृत बयान में कहा कि इंदौर में शाम सवा छह बजे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होगी, लेकिन कोर कमेटी में किन लोगों को शामिल किया गया है, उनके नाम जाहिर नहीं किए गए। भाजपा नेता कोर कमेटी का नाम सार्वजनिक करने से बचते रहे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से प्रात: 10.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रात: 10.45 बजे इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा उज्जैन प्रस्थान करेंगे। जहां स्थान-स्थान पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। दोपहर 12 बजे उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। दोपहर 1.15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर 2.05 बजे उज्जैन से हेलीकाप्टर द्वारा देवास रवाना होंगे।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment