....

इस दिन लॉन्च होगा Vivo V23e स्मार्टफोन, मिलेगी दमदार बैटरी

 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो सोमवार, 21 फरवरी को अपना V23e फोन पेश कर रही है। यह मोबाइल थाईलैंड में लॉन्च हो चुका है। अब फोन भारतीय मार्केट में अपनी जगह बनाने को तैयार है। अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल लॉन्च से पहले ही Vivo V23e की कीमत लीक हो चुकी है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन के डिजाइन और फीचर्स का हिंट दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट, 8जीबी रैम और 4060mAh की बैटरी है।

कितनी होगी Vivo V23e की कीमत

Vivo V23e 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,990 रुपए होगी। स्मार्टफोन 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट को वीवो के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। Vivo V23e सनशाइन गोल्ड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।

Vivo V23e स्पेसिफिकेशन

Vivo V23e में 2400*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.44 इंच FHD+AMOLED 60Hz वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट से लैस है। जिसमें माली-जी 57 एमसी 2 जीपीयू है। वीवो V23e में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 11 को सपोर्ट करता है। फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा, 8MP F/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP F/2.4 सेंसर है। इसके फ्रंट में 44 मेगापिक्सल कैमरा है। स्मार्टफोन में 4050एमएच की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी में 5जी, 4जी LTE, ब्लूटूथ 5.1, डुअल बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment