....

मुंबई के बाद अब दिल्ली पहुंचा रहे जबलपुर से हवाला का पैसा, आयकर विभाग जांच में जुटा

जबलपुर। शहर में चल रहा हवाला कारोबार में इन दिनों मुंबई के साथ दिल्ली तक पहुंच गया है। यहां हवाला का पैसा पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। दो दिन पूर्व जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए दो व्यापारियों से मिले 72 लाख की जांच का दायरा बढ़ गया है। जबलपुर जीआरपी इस मामले में दोनों व्यापारियों से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं अब दिल्ली में जिस व्यापारियों को पैसा पहुंचाने की बात सामने आई है, उससे भी पूछताछ करने की तैयारी शुरू हो गई है।

दरअसल मुख्य रेलवे स्टेशन में पहरे पर तैनात शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने रविवार की रात दो यात्रियों के कब्जे से नकद 72 लाख रुपये जब्त किए हैं। जीआरपी जबलपुर ने उक्त राशि हवाला की होने की आशंका जताई है। स्टेशन पर हवाला का पैसा मिलने की सूचना आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा को दी गई। रात तकरीबन 12:30 बजे आयकर विभाग की टीम जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। टीम ने सुबह लगभग 5:30 बजे तक संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि यह पैसा दिल्ली खरीदारी करने के लिए ले जा रहे थे। वहीं कुछ पैसा पिछले माह का उधार था, जो वहां के व्यापारियों को देना था। आयकर विभाग अब दिल्ली से जुड़े तार को खंगालने में जुटी है।

 

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment