....

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी

 भोपाल । प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं तय समय पर होंगी। इसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा तय गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को मंत्रालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बारहवीं की 17 और दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होंगी।


बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं की जाएं। बैठक व्यवस्था इस तरह रखी जाए कि शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित हो। इसके लिए केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाए। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्रीकांत बनोठ ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। परीक्षाएएं सुबह दस से एक बजे के बीच होंगी। नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च और स्वाध्यायाी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 20 मार्च के मध्य संचालित की जाएगी। पूर्ण कर ली है। रजिस्ट्रार उमेश कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment