....

सारा अली खान और विक्की कौशल की शादी का सीन इंदौर में हुआ शूट

 इंदौर। इंदौर में चल रही लुकाछुपी 2 की शूटिंग के दौरान शनिवार को सारा अली खान और विक्की कौशल की शादी का सीन फिल्माया गया। इंदौर के केट रोड पर स्थित पुष्प वाटिका में इसकी शूटिंग की गई। सारा पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं और विक्की कौशल सिर पर साफा बांधे और शेरवानी पहने दिखे। सारा अली खान और विक्की कौशल लुकाछुपी 2 के लिए पिछले कई दिनों से इंदौर के अलग-अलग इलाकों में शूटिंग कर रहे हैं। कभी सारा अली खान विक्की कौशल के साथ इंदौर की सड़कों पर बाइक पर घूमती नजर आईं तो कभी उनके साथ शापिंग करती दिखी थीं।

विक्की कौशल से मिलने कैटरीना कैफ भी आ गई थीं इंदौर

विक्की कौशल से मिलने के लिए कैटरीना कैफ मुंबई से इंदौर आ गई थीं। शादी को एक महीना पूरा होने पर उन्होंने यहां सेलिब्रेट भी किया और साथ मौजूद फिल्म के क्रू मेंम्बर्स को पार्टी भी दी। कैटरीना कुछ दिनों तक इंदौर में ही रुकीं और विक्की के साथ वक्त बिताया। लुकाछुपी 2 की शूटिंग के दौरान विक्की लंबे समय से इंदौर में ही थे और वे मुंबई नहीं जा पा रहे थे, तो कैटरीना खुद ही उनसे मिलने चली आईं।

सारा अली खान के साथ मां अमृता सिंह

सारा अली खान के इंदौर पहुंचने के बाद मां अमृता सिंह भी यहां आ गईं थी। इसके बाद वे उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने भी गए थे। अमृता सिंह और सारा अली खान फिल्म की शूटिंग ज्यादातर समय होटल में ही बिताते हैं।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment