....

दिल्ली में 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा नये मामले, संक्रमण की दर भी बढ़कर हुई 29.21 फीसदी

 गुरुवार को भी देश में कोरोना के मामलों में बड़ी तेजी देखी गई। राजधानी दिल्ली में तो सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। दिल्ली में आज कोरोना के 28,867 नए मामले सामने आए और 31 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 94,160 हो गई है। वहीं, दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 29.21 फीसदी पहुंच गई है। देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,47,417 नए केस आए हैं, जबकि 380 लोगों की मौत हो गई। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को 100 साल की सबसे बड़ी महामारी करार दिया।

अन्य राज्यों में बढ़े मामले

  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,406 नये मामले दर्ज हुए, और इसके संक्रमण की वजह से 36 लोगों की मौत हो गई।
  • मुंबई में आज कोरोना के 13,702 नए मामले दर्ज किए गए और 6 मरीजों की मौत हो गई। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 95, 123 है।
  • मुंबई पुलिस में कोरोना का विस्फोट देखा जा रहा है। पिछले 48 घंटों में 329 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए। कोरोना की वजह से अब तक कुल 126 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।
  • तमिलनाडु में कोरोना के 20,911 नए मामले सामने आए, जबकि 25 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,03,610 पहुंच गई है।
  • कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 25,005 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की जान चली गई। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1,15,733 पहुंच गई है।
  • गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,176 नए मामले सामने आए, जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 4285 मरीज ठीक भी हुए।
  • गोवा में आज कोरोना के 3728 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16,887 है।
Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment