....

प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

 पंजाब में राजनीतिक उठापटक के बीच दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद सियासी अटकलों का बाजार और गर्म हो चुका है। यह बात तो जगजाहिर है कि पंजाब में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीतिक बल्लेबाजी ‘कैप्टन’को रास नहीं आ रही है। इसको लेकर वह मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं। वहां से उन्हें हद में रहकर काम करने की नसीहत भी मिल चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री के साथ कैप्टन की संभावित मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।



लगातार हमलावर हैं सिद्धू

पंजाब में अमरिंदर सिंह की पोजीशन लगातार कमजोर होती जा रही है। कहने के लिए तो वह मुख्यमंत्री हैं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के वहां बतौर मुखिया कांग्रेस की कमान संभालने के बाद उनकी चलती नहीं दिख रही है। वहीं सिद्धू गाहे-बगाहे अपनी ही सरकार पर निशाना साधे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने फिर से टि्वटर पर अमरिंदर सिंह सरकार पर हमला किया। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ड्रग के कारेाबार के दोषियों को सजा देना 18 प्‍वाइंट्स के एजेंडे के तहत कांग्रेस की प्राथमिकता रही है. मजीठिया पर क्‍या कार्रवाई की गई. यदि और देर हुई तो हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए पंजाब विधानसभा में प्रस्‍ताव लाएंगे।'


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment