....

कोरोना के बाद अब डेंगू की दस्तक

 रतलाम: बारिश के मौसम में डेंगू का लार्वा पनपने लगता हैं।घरों में स्टोर किया हुआ पानी इसका सबसे बड़ा कारण है। 

पिछले कई दिनों से निगम कर्मियों की लापरवाही से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था डगमगाने से यह हालत बनें है। शहर के कई क्षेत्रों में पानी समय पर नहीं पंहुचने से लोगों ने अपने घरों में पानी भर कर रखा। उसी का नतीजा है कि शहर में डेंगू के 22 केस आ चुके हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17-केस अधिक है।



 जिले की बात करें तो 93 केस अब तक आ चुके हैं। वैसे अभी तक कोई गंभीर मरीज नहीं मिले न हीं इस रोग के कारण किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। निगम के स्वास्थ्य अमले को इस मामले को गंभीरता से लेकर सचैत होना पड़ेगा, 

शहर के इन क्षेत्रों में डेंगू के केस ज्यादा एक्टिव हैं, जिसमें इंद्रा नगर,जवाहर नगर,पीएण्डटी कॉलोनी, दीनदयाल नगर,वैद व्यास कॉलोनी, वीआईपी नगर , निराला नगर में डेंगू ने दस्तक दी है, जहां स्वास्थ्य विभाग इस पर नियंत्रण को लेकर नियंत्रण के इंतजामात में जुटा है।

शहर में होगा सर्वे

डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं महिला बाल विकास का दल घर-घर जाकर सर्वे करेगा। डेंगू के बढ़ते मामले पर विधायक काश्यप ने चिंता जताईहै। उन्होने आमजन से सजग रहने का आह्वान किया है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment