भोपाल: प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दावेदारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है। इसके चलते रैगांव और जोबट में दावेदारों में से तीन-तीन नाम तय कर पैनल बनाया जा सकता है, जबकि पृथ्वीपुर में सिंगल नाम ही सामने आ रहा है।
रैगांव में कांग्रेस के टिकट पर तीन मुख्य दावेदार सामने आए हैं। इसमें बसपा से कांग्रेस में आई पूर्व विधायक उषा चौधरी का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। इनके अलावा कल्पना वर्मा और गया बागड़ी का नाम भी दावेदारों की सूची में शामिल हैं। तीन महिलाओं के नाम सामने आने से कांग्रेस इस सीट पर महिला को टिकट दे सकती है। वहीं जोबट से भी कई नाम सामने आ रहे हैं। इनमें पूर्व विधायक सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल रावत दोनों ही टिकट की दौड़ में शामिल हैं। वहीं दीपक भूरिया, महेश पटेल और कमल अजनार का नाम भी दावेदारों में शामिल हैं। इन पांचों में से तीन नाम का पैनल बनाया जाएगा। इसमें सुलोचना रावत और विशाल रावत में से एक नाम पैनल में रखा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment