....

बेंगलुरु में एक हफ्ते में 300 बच्चे पॉजिटिव

 बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते एक हफ्ते के दरम्यान 300 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. साथ ही पंजाब, हरियाणा और हिमाचल राज्यों में भी स्कूली बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ रहें हैं. विशेषज्ञों की मानें तो तीसरी लहर (Third wave of COVID-19) की चपेट में सबसे अधिक बच्चे आने वाले हैं. इस बीच ऐसा लग रहा है कि देश में तीसरी लहर (Third Wave) ने दस्तक दे दी है.



वहीं देश में कोरोना की स्थिति भी भयावह होती जा रही है. बीते दिन देश भर से 41,195 नए कोरोना संक्रमित सामने आएं हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में ये मामले बढ़ सकते हैं.

विशेषज्ञों की चेतावनी को कर्नाटक में कोरोना के 1,338 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने कहा कि पिछले पांच दिनों में 19 वर्ष से कम उम्र के 242 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि COVID-19 की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है.

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment