भोपाल: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं खंडवा लोकसभा उपचुनाव के प्रमुख दावेदार अरुण यादव के टिकट के आड़े निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा आ सकते हैं। इस सीट से सुरेंद्र सिंह शेरा अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर के लिए लोकसभा का टिकट मांग रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की है।
विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने बुधवार को कमलनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने कमलनाथ को बताया कि उनकी पत्नी खंडवा लोकसभा से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रही है। हालांकि कमलनाथ ने उन्हें टिकट का आश्वासन नहीं लिया, बल्कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात शेरा से की है।
यादव और शेरा में नहीं है ट्यूनिंग
खंडवा लोकसभा क्षेत्र की राजनीति में अरुण यादव और सुरेंद्र सिंह शेरा को एक दूसरे का विरोधी माना जाता है। बुरहानपुर विधानसभा सीट से अरुण यादव के समर्थक को कांग्रेस से टिकट मिलने के चलते ही सुरेंद्र सिंह शेरा ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीते थे। शेरा ने बताया कि उनकी पत्नी बुरहानपुर जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं और महिला कांग्रेस की सात साल तक सचिव भी रही हैं, इसलिए वे भी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी कर रही हैं।
0 comments:
Post a Comment