....

IDA के SE अनिल जोशी को मेट्रो प्रोजेक्ट में गति लाने के प्रयास के चलते Additional मद बनाया

 इंदौर। कागजों से बाहर निकलकर धरातल पर आया मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को अब गति देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच व्यवस्था में एक परिवर्तन किया गया है।  इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की महिला अधिकारी (एमडी) को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर IDA के अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी को एडिशनल एमडी (अतिरिक्त महा प्रबंधक) बनाया गया है। अब जोशी आईडीए के साथ साथ मेट्रो का कार्य भी देंखेगे।



धीमी गति के कार्य वाले शहरों में इंदौर भी
स्वच्छता में भले ही इंदौर आगे चल रहा हो लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में इंदौर काफी पिछड़ा हुआ है। बताया गया है कि देश में 15 से भी अधिक शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। लेकिन धीमी गति से चलने वाले शहरो में इंदौर भी शामिल है। इंदौर में मेट्रो के कार्यो के लेकर सरकार गंभीर ही गई है। सरकार की तरफ से इंदौर में अफसरों के लिए फरमान जारी हुआ है कि सुपर फास्ट ट्रेन के माफिक इंदौर में मेट्रो का कार्य शुरू हो। 

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment