अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में मंगलवार को सामुदायिक कल्याण केन्द्र का उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. यादव ने विश्वविद्यालय में सामुदायिक केन्द्र खोले जाने की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि जिस प्रकार अन्य विश्वविद्यालय का नाम देश में हो रहा है, उसी प्रकार अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बना यह विश्वविद्यालय हिन्दी के क्षेत्र में देश में अग्रणी है। सामुदायिक कल्याण केन्द्र से पंचकर्म जैसी विधाओं से लोग परिचित होंगे और विद्यार्थियों को इस विधा को सीखने का मौका मिलेगा।
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि हिन्दी को विश्व-स्तर का दर्जा दिलवाना है, क्योंकि कोई भी देश अपनी मातृभाषा में ही प्रगति करता है और हमारे देश का भविष्य हिन्दी में ही छिपा है। मातृभाषा दिल और दिमाग में छाई रहती है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार की जानकारी भी विश्वविद्यालय के माध्यम से अब विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में मिल सकेगी।
0 comments:
Post a Comment