मोदी-2 जम्बो जेट कैबिनेट में मध्य प्रदेश के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सम्मिलित हुए हैं, उसी क्षण से उनको लेकर परिवार तथा राजनीतिक दोस्तो एवं दुश्मनों के बीच में चर्चा का विषय केवल एक मात्र सिंधिया ही होते हैं। हम ज्यादा दूर न जाये और उनके परिवार की ही बात करें तो पता चलता है कि सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ ने ही अपनी दूरी समाप्त करते हुए सीधा संवाद प्रारंभ कर दिया है। बुआ और भतीजे के बीच पहले से चली आ रही तल्खी अब कुछ कम होने लगी है।
केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने न सिर्फ बधाई दी बल्कि अपने भाई (माधवराव सिंधिया) के सपनों को आगे बढ़ाने की बात भी कही और जताया कि स्व. माधवराव सिंधिया के सपनों को पूरा करने का सही वक्त आ गया है। इसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने पिता के सपनों को पूरा करने के हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाते हुए बुआ का धन्यवाद दिया।
0 comments:
Post a Comment