रतलाम जिले में ग्राम सांवलियारुंडी का गरीब आदिवासी थावरा अब नहीं रहा गरीब।उसकी करोड़ों रुपए मूल्य की बेशकीमती भूमि उसे वापस मिल चुकी है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की संवेदनशीलता ने गरीब थावरा तथा उसके भाइयों मंगला एवं नानूराम को उनकी करोड़ों की भूमि वापस दिलवा दी है,जो अन्य व्यक्तियों के कब्जे में थी।थावरा जब कलेक्टर से अपनी भूमि की पावती एवं खसरा नकल प्राप्त कर रहा था तब उसके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी,वर्षों बाद खोया हुआ सुकून पुनः उसके चेहरे पर झलक रहा था।
0 comments:
Post a Comment