नगरीय विकास एवं आवास एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित रत्नेश गुरु स्मृति इंटर क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट की विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में पीएचक्यू इलाइट-ए विजेता और पीएचक्यू सुप्रीम-डी उप विजेता रही। सिंह ने मैन ऑफ सिरीज का पुरस्कार संयुक्त रूप से संजय दुबे और कुलवंत सिंह पुरी को दिया।
सिंह ने कहा कि दोनों टीमों ने बड़े उत्साह और स्टेमिना के साथ खेला। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम को बधाई दी। संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन जैन ने बताया कि ख्यातिलब्ध खिलाड़ी स्व. रत्नेश गुरु की स्मृति में यह टूर्नामेंट 10 से 12 जुलाई तक आयोजित किया गया था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन महेश्वरी, प्रमुख सचिव संजय दुबे, पवन गुरु और चीफ कोच कुश्ती टीम श्री महा सिंह सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment